रायसेन में देखते ही देखते आग का गोला बना LPG टैंकर, चपेट में आई दो-तीन झोपड़ियां - raisen lpg tanker caught fire
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-03-2024/640-480-20951836-thumbnail-16x9-raisen.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 10, 2024, 6:13 PM IST
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रविवार की दोपहर एक भयंकर हादसा हो गया. जहां अनियंत्रित होकर एलपीजी टैंकर पलट गया और उसमें भयानक आग लग गई. इतना ही नहीं ब्लास्ट से आसपास की दो से तीन झुग्गियां जलकर भी खाक हो गई है. हादसे में गनीमत रही की किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. घटना रविवार दोपहर 3 बजे के लगभग की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि, घटना सुल्तानपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां एक एलपीजी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और देखते ही देखते उसमें आग लग गई. आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आग आसपास की तीन झुग्गियां भी चपेट में आ गई. जिससे उनमें भी आग लग गई. वही ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर ने भागकर अपनी जान बचाई. हालांकी वे दोनो ही फरार बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि 'आग इतनी भीषण थी की उसके पास पहुंचना भी मुश्किल हो रहा था, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. टैंकर पर एलपीजी लिखा हुआ है. अभी ये पता नहीं चल पाया है की टैंकर कहां से चलकर कहां जा रहा था. ड्राइवर और हेल्पर दोनों फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.'