भोजन की तलाश में अजगर पहुंचा गरीब की झोपड़ी में, देखें कैसे किया रेस्क्यू - Rock Python Rescued in Kota
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 14, 2024, 4:17 PM IST
राजस्थान के कोटा में कोबरा, अजगर, मगरमच्छ, मॉनिटर लिजर्ड के अलावा अन्य सरीसृप बड़ी संख्या में बारिश के सीजन में बाहर आ रहे हैं. ऐसे में भोजन की तलाश में चंबल गार्डन के नजदीक स्थित गांधी उद्यान के बाहर बुधवार को एक 7 फीट लंबा अजगर पहुंच गया. भोजन की तलाश में सड़क को क्रॉस करता हुआ यह अजगर एक गरीब महिला की झोपड़ी में चला गया. सूचना पर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस अजगर का रेस्क्यू शुरू किया. इसके बाद उन्होंने अजगर को पड़ा और लाडपुरा रेंज के फॉरेस्ट विभाग के भवानी सिंह को सूचना देकर जंगल में छोड़ दिया. झोपड़ी में अजगर के प्रवेश करने से महिला काफी डर गई है.