जगदलपुर शहर में पुलिस ने निकाला अपराधियों का जुलूस - Jagdalpur News - JAGDALPUR NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 12, 2024, 10:21 PM IST
जगदलपुर : जगदलपुर शहर में लगातार अपराधियों के बढ़ते खौफ को कम करने के लिए पुलिस ने आज शाम 3 अपराधियों का जुलूस निकाला. जुलूस न्यायालय से शुरु हुआ, जो शहर के कई मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरा. इस बीच तीनों अपराधी "पुलिस हमारा बाप है, आज से गलती नहीं करेंगे" जैसे नारे लगाते रहे.
11 जुलाई की दरमियानी रात एक हत्यारे ने अपने ही मां और बड़े भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे आज को गिरफ्तार किया. पुलिस संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
श्री गोंचा के दिन शहर के व्यस्ततम क्षेत्र संजय मार्केट में दिन दहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने आई थी. उसने लड़की के साथ लोहे के सरिया से मारपीट की थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को भी आज गिरफ्तार किया गया.
शहर में मैत्री संघ गली में भी चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है. इन सभी अपराधियों का जुलूस पुलिस ने निकाला.