राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला - PM Modi in Lok Sabha - PM MODI IN LOK SABHA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 2, 2024, 4:14 PM IST
|Updated : Jul 2, 2024, 6:36 PM IST
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही बहस का जवाब दे रहे हैं. लोकसभा में 16 घंटे की बहस 1 जुलाई की सुबह शुरू हुई और सदन देर रात तक बैठा रहा. सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में पहले भाषण ने काफी गर्माहट पैदा कर दी थी. इस दौरान भाजपा नेताओं ने उन पर 'झूठ बोलने, सदन को गुमराह करने और पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने' का आरोप लगाया था. इस पर कांग्रेस ने भी मोदी सरकार पर जवाबी आरोप लगाए थे. वहीं, मंगलवार को राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंश को स्पीकर ने विवादित मानकर हटा दिया है.
Last Updated : Jul 2, 2024, 6:36 PM IST