चुनाव से पहले मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान कर्मी, 25 मई को होने वाली है वोटिंग - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 24, 2024, 7:05 PM IST
रांची: 25 मई को राजधानी रांची में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और इलेक्शन कमिशन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. राजधानी रांची में बनाए गए सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी पहुंच चुकी है. जिसमें प्रोजेडिंग ऑफिसर पीठासीन पदाधिकारी पुलिसकर्मी शामिल हैं. रांची के मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में टोटल सात बूथ बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 40 मतदान कर्मी चुनाव से 1 दिन पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं. सात बूथों में एक बूथ ऐसा भी बनाया गया है, जो पूरी तरह से दिव्यांगों के द्वारा संचालित किया जाएगा. बूथ नम्बर 9 पर सभी मतदान कर्मी दिव्यांग होंगे. इसके अलावा पुलिस पार्टी की भी तैनाती कर दी गई है. पोलिंग बूथ के सुपरवाइजर संगीता कच्छप ने कहा सुबह छह बजे से मॉक पोलिंग शुरू हो जाएगी और फिर उसके बाद सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक लोग मतदान कर सकेंगे. वही मतदान केंद्र पर पहुंचे दिव्यांग मतदान कर्मी ने ड्यूटी लगने पर खुशी जाहिर की. पूरे रांची में कुल 2037 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्र पर जायजा लेने पहुंचे एसडीम उत्कर्ष कुमार ने बताया कि जो भी व्यवस्था हैं उसको लेकर जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे और लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हो.