मोतिहारी में PM नरेंद्र मोदी की रैली, BJP उम्मीदवार राधा मोहन सिंह के लिए मांगा वोट - NARENDRA MODI RALLY IN MOTIHARI - NARENDRA MODI RALLY IN MOTIHARI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 21, 2024, 10:57 AM IST
|Updated : May 21, 2024, 11:39 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने मोतिहारी में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम ने लोगों से बीजेपी कैंडिडेट राधा मोहन सिंह के पक्ष में वोट की अपील की. पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए अपने 10 वर्षों के कामकाज का जिक्र किया. साथ ही विपक्षी इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर तीसरी बार सत्ता में आए तो विकास की गति और तेज होगी. इस सीट पर महागठबंधन की तरफ से वीआईपी ने राजेश कुशवाहा को मैदान में उतारा है. राधा मोहन सिंह ने 2014 और 2019 में भी इस सीट पर वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार विपक्ष के सामाजिक समीकरण और एंटी इनकम्बेंसी के कारण मुकाबला कड़ा बताया जा रहा है.
Last Updated : May 21, 2024, 11:39 AM IST