LIVE: धमतरी के श्यामतराई से पीएम मोदी की विजय संकल्प रैली - LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 2 - LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 2
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 23, 2024, 4:53 PM IST
|Updated : Apr 23, 2024, 5:56 PM IST
धमतरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने धमतरी के श्यामतराई मैदान में पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा में आते ही मोदी मोदी के नारों से पूरा सभा स्थल गूंज गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभा को फसल बनाने के लिए एक लाख से ज्यादा लोगों को जुटाने का दावा किया है. मोदी का भाषण सुनने के लिए लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे भी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, कांकेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी भोजराज नाग और महासमुंद प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी मौजूद हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए यहां पर खास इंतजाम किए गए हैं. महासमुंद लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने इस बार ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है. ताम्रध्वज साहू का मुकाबला बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी से है. ताम्रध्वज साहू विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव हार चुके हैं.
Last Updated : Apr 23, 2024, 5:56 PM IST