प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब दिखे नाहन के लोग, रोड शो के दौरान पीएम ने स्वीकार किया लोगों का अभिवादन - PM Modi Election Campaign in Nahan - PM MODI ELECTION CAMPAIGN IN NAHAN
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : May 24, 2024, 3:54 PM IST
|Updated : May 24, 2024, 6:08 PM IST
नाहन: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. हिमाचल में भी आखिरी चरण में ही चुनाव होने हैं. ऐसे में लोगों की नजर अब सांतवें चरण के चुनाव पर टिक गई है. हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसी बाबत बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल पहुंचे हैं. शुक्रवार (24 मई) को सिरमौर जिले के नाहन में चुनावी सभा में पीएम मोदी लोगों को संबोधित किए. पीएम शिमाला लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिखा. जब मोदी सड़क मार्ग से गुजर रहे थे, लोग रोड के दोनों किनारे लंबी कतार में खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे. पीएम की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे. प्रधानमंत्री मोदी ने भी गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.