WATCH: चतरा को पीएम मोदी की सौगात, एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपूरा परियोजना व टोरी-शिवपुर रेल लाइन की शुरूआत - चतरा को पीएम मोदी की सौगात
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-03-2024/640-480-20881074-thumbnail-16x9-chatra.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Mar 1, 2024, 5:40 PM IST
PM Narendra Modi gifts to Chatra. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने धनबाद दौरे के दौरान चतरा जिला को दो बड़ी सौगात दी है. टंडवा में निर्माणाधीन एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपूरा परियोजना व टोरी-शिवपुर रेल लाइन के तीसरे लाइन का पीएम द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. इसको लेकर एनटीपीसी परियोजना के उड़ान स्टेडियम और टोरी-शिवपुर रेल लाइन के शिवपुर रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यक्रम हुआ. करीब 7526 करोड़ की लागत से 1980 मेगावाट वाले एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा का निर्माण किया गया है. इसके पहले यूनिट से उत्पादित बिजली को झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में आपूर्ति की जा रही है. वहीं 894 करोड़ रुपए की लागत से टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन के तिहरीकरण के कार्य को पूर्ण कराया गया है. जिसके अंतर्गत बीराटोली, कुसमाही, बालूमाथ, बुकरू, मनातू और फुलबसिया रेलवे साइडिंग शामिल है. इस लाइन के तिहरीकरण से कोल डिस्पैच में दोगुना इजाफा होगा. आम्रपाली जीएम अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में इस लाइन का दोहरीकरण किया गया था. अब इस लाइन के तिहरीकरण होने से प्रतिवर्ष 100 मिलियन मिट्रिक टन से भी अधिक कोयले का डिस्पैच किया जाएगा.