गया में PM नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, लोगों से की NDA कैंडिडेट जीतनराम मांझी को जिताने की अपील - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 16, 2024, 10:24 AM IST
|Updated : Apr 16, 2024, 11:11 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पूर्व सीएम और एनडीए प्रत्याशी जीतनराम मांझी के लिए वोट मांगा. पीएम ने अपने 10 सालों की उपलब्धियां और आने वाले 5 वर्षों प्लानिंग को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं को आड़े हाथों लिया. आपको बताएं कि गया लोकसभा सीट से जीतनराम मांझी चौथी बार भाग्य आजमा रहे हैं. तीनों बार उनको शिकस्त मिली है. पहली बार 1991 में उनको कुमार सर्वजीत के पिता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस भी कुमार सर्वजीत आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. 2019 में मांझी महागठबंधन में थे, तब पीएम मोदी ने उनके खिलाफ रैली की थी.
Last Updated : Apr 16, 2024, 11:11 AM IST