डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की चपेट में आने लगे मरीज, संचारी रोग से निपटने के लिए अस्पतालों ने शुरू की तैयारी - medical news - MEDICAL NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2024/640-480-21915347-249-21915347-1720606946592.jpg)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 10, 2024, 4:40 PM IST
लखनऊ: संचारी रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या इन दिनों तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में डेंगू से शहर में दो मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में अब डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में इस समय मरीजों की संख्या बढ़ी है. इमरजेंसी में मरीज आ रहे हैं. संचारी रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है. प्रदेश भर में इस समय डेंगू से 11 मौतें हुई हैं. इसको लेकर के जिला अस्पतालों में पहले से ही व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर ली गई है. डेंगू और चिकनगुनिया रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश में जुलाई माह को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है. सयुंक्त निदेशक मलेरिया एवं वीबीडी डॉ. विकास सिंघल ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र के निर्देशों का अनुपालन में डेंगू रोधी माह मनाया जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों को निर्देश दिये जा चुके हैं. डॉ. सिंघल ने बताया कि अप्रैल माह में चलाये गए संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लार्वा पनपने के सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की जा चुकी है और वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत की जा रही है. वहीं, लखनऊ, झांसी, बरेली, अयोध्या, बाराबंकी, प्रयागराज, गोंडा एवं कानपुर नगर (आठ जिले) संवेदनशील हैं. इस साल जनवरी से अब तक कुल 352 डेंगू के केस सामने आ चुके हैं.