कोटा में सड़क पर टहलता नजर आया पैंथर, कार चालक ने बनाया वीडियो - Panther Seen On Road - PANTHER SEEN ON ROAD
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 11, 2024, 4:44 PM IST
कोटा : कोटा से रावतभाटा जाने वाला मार्ग मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से गुजरता है. ऐसे में यहां से गुजर रहे वाहन चालकों को अक्सर वन्यजीव नजर आ जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया शनिवार रात को हुआ है. कोटा के मोटर पार्ट्स के व्यापारी रावतभाटा से कोटा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान उन्हें रिजर्व क्षेत्र की सड़क पर एक पैंथर टहलते नजर आया. ये पैंथर व्यापारी की कार के आगे आ गया था. उसके बाद व्यापारी ने हिम्मत जुटाई और पैंथर का पूरा वीडियो बना लिया. पैंथर कार के आगे-आगे चल रहा था. काफी देर तक पैंथर का मूवमेंट सुनसान सड़क पर देखा गया. उसके बाद पैंथर रावतभाटा रोड स्थित घाटी की झाड़ियों में चला गया. वहीं, व्यापारी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. उसके बाद से ही ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.