पवई वन परिक्षेत्र में 500 से अधिक 7 प्रजातियों के गिद्धों की हुई गणना, बनेगा रिकॉर्ड - vultures 7 species found in Panna
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 18, 2024, 10:44 PM IST
पन्ना। गिद्ध देश ही नहीं पूरी दुनिया से खत्म हो रहे हैं, कई प्रजातियां तो 95 फीसदी से अधिक खत्म हो चुकी हैं. इन्हे बचाने के लिये दुनिया भर के देश चिन्तित हैं फिर भी इनकी संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. पवई वन परिक्षेत्र में दक्षिण वन मंडल पन्ना के निर्देशानुसार 16 से 18 फरवरी तक परिक्षेत्र अंतर्गत स्थानों को चिन्हित करके इसकी गणना की गई. जिसमें 13 जगह से आये जानकार प्रक्रति प्रेमियों ने दिन रात जंगल में रहकर गणना की. इसमें स्थानीय देशी गिद्ध, चमर गिद्ध, सफेद गिद्ध, राज गिद्ध के साथ 3 प्रवासी जैसे हिमालयन, यूरोसियन, व अत्यंत दुर्लभ काला गिद्ध की प्रजातियां मिली हैं. कुल 7 प्रजातियों के 500 से अधिक गिद्ध मौजूद हैं. उम्मीद है कि इस वन परिक्षेत्र पवई में सबसे अधिक गिद्ध पाए जाएंगे जो कि अपने आप में रिकॉर्ड होगा. वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि ''पवई वन परिक्षेत्र गिद्धों के लिए एक अनुकूलित आवासीय क्षेत्र है.'' उन्होंने लोगों से अपील की है कि पक्षियों और गिद्धों के लिए आने वाली गर्मी के समय पानी की व्यवस्था करें. साथ ही मवेशियों को किसी प्रकार का कोई जहरीला पदार्थ न दें, जिनके मरने के बाद उनको खाने के बाद गिद्धों की मौत हो जाती है.''