अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पलामू में उत्साह, जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात - Palamu Administration Alert
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 22, 2024, 1:48 PM IST
पलामू: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पलामू में उल्लास का माहौल में. पलामू में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसे लेकर पलामू प्रशासन अलर्ट है. इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और पुलिस बल की तैनाती का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने पांकी समेत इलाके का जायजा लिया है. वहीं पलामू डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन भी पलामू के विभिन्न क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं और पदाधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पलामू के विभिन्न इलाकों में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यह शोभा यात्रा सोमवार की देर शाम पलामू के विभिन्न इलाकों में निकाली जाएगी.