Watch video : सुदर्शन पटनायक ने रामनवमी पर रेत से बनाई भगवान राम की मूर्ति - sand sculpture of Lord Ramlalla - SAND SCULPTURE OF LORD RAMLALLA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 17, 2024, 3:16 PM IST
ओडिशा के पुरी तट पर प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की रेत की मूर्ति बनाई. उन्होंने समुद्र तट पर भगवान राम की 7 फीट ऊंची और 20 फीट लंबी रेत कला बनाई. इस दौरान उन्होंने 12 टन रेत का उपयोग किया. बता दें कि सुदर्शन इससे पहले भी कई अवसरों पर अलग-अलग रेत कला बनाते रहते हैं. यही वजह है कि यहां घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए उनकी बनाई कला भी आकर्षण का केंद्र होती है. सुदर्शन पटनायक ने कहा कि इससे पहले भी हमने अलग-अलग मौकों पर रेत से श्रीराम की कई मूर्तियां बनाईं. इस बार, हमने एक अलग काम किया है. रामलला की रेत से बनी मूर्ति को देखने के लिए कई लोग समुद्र तट पर एकत्र हुए.