देखिए कहां 108 साल की महिला ने डाला वोट - Odisha Assembly election - ODISHA ASSEMBLY ELECTION
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 13, 2024, 5:09 PM IST
ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए सोमवार को 108 वर्षीय रुकुना बेहरा ने गंजाम के गोपालपुर में अपना वोट डाला. वहीं कई वरिष्ठ नागरिक और यहां तक कि कुछ मतदाता अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद व्हीलचेयर पर मतदान करते देखे गए. गंजाम जिले के गोपालपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सिंधीगा गांव की 108 वर्षीय रुकुना बेहरा अधिक उम्र होने के कारण वह न तो ठीक से चल सकती हैं और न ही बोल सकती हैं. हालांकि, भारत के एक जागरूक नागरिक के रूप में उन्होंने मतदान करके अपना कर्तव्य निभाया. बुजुर्ग रुकुना को व्हीलचेयर पर बैठाकर मतदान केंद्र तक ले जाया गया, जबकि वहां मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उन्हें मतदान केंद्र तक आने-जाने में मदद की.