किसानों से वसूला जा रहा है मंडी टैक्स, लेकिन नहीं है कोई सुविधा, शेड पर व्यापारियों का है कब्जा - Ratlam mandi shed occupy by Traders
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 15, 2024, 10:24 PM IST
रतलाम। मालवा की सबसे बड़ी मंडियों में से एक रतलाम कृषि उपज मंडी में बनाए गए शेड पर व्यापारियों ने कब्जा जमा लिया है. इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि व्यापारियों ने शेड में अपना अस्थाई गोदाम और कार्यालय बना लिया है. जिससे यहां आने वाले किसानों को धूप में ही खड़े होकर अपनी फसल नीलामी करना पड़ता है. वहीं बेमौसम बारिश में किसानों के अनाज बर्बाद भी हो जाते हैं. किसान मंडी की मूलभूत समस्याओं को लेकर नाराज है. किसानों ने कहा कि 'मंडी में पीने की पानी तक की सुविधा भी नहीं है. किसानों को आराम के लिए 3 टूटे पलंग पड़े हैं. बड़ी मात्रा में मंडी टैक्स तो वसूला जा रहा है, लेकिन किसानों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है.'