नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ 9वीं बार ले रहे हैं शपथ - Bihar Political Crisis
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 28, 2024, 4:47 PM IST
|Updated : Jan 28, 2024, 5:33 PM IST
पटना : बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनी हैं. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर 9वीं बार शपथ ले रहे हैं. भाजपा कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. उनके साथ कई और जेडीयू, बीजेपी, हम के सदस्य मंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर सभी को शपथ दिला रहे हैं. पिछले 72 घंटे से बिहार की राजनीति 360 डिग्री पर घूम रही थी जिसका आज पटाक्षेप हो गया. नीतीश कुमार ने सुबह में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने अपना समर्थन दिया. घटनाक्रम के बाद से देश की राजनीति गरमायी हुई है. कांग्रेस के नेता नीतीश कुमार को अवसवादी बता रहे हैं, वहीं बीजेपी के नेता सुशासन लौटने की बात कह रहे हैं. आरजेडी नेता नीतीश कुमार को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं. पर एक बात तो सच है कि आने वाले दिनों में राजनीति अभी और गरमाएगी.