महाकुंभ 2025 को लेकर तरुण गाबा को प्रयागराज पुलिस कमिश्नर की मिली जिम्मेदारी - Prayagraj Police Commissioner - PRAYAGRAJ POLICE COMMISSIONER
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 25, 2024, 6:26 PM IST
प्रयागराज : यूपी में आईपीएस के तबादलों की कड़ी में आईपीएस तरुण गाबा को प्रयागराज का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. बरेली के आईजी रहे गाबा को मूलरूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि महाकुंभ 2025 को लेकर गाबा को जिम्मेदारी दी गई है. गाबा सीबीआई में भी तैनात रह चुके हैं. गाबा योगी सरकार में गृह सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. तरुण गाबा ने सोमवार को प्रयागराज पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया था. कार्यभार ग्रहण करने के बाद गाबा ने कुम्भ के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग देने के साथ शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर दिया.