AIIMS Bilaspur Live: एम्स बिलासपुर में नई सुविधाओं का उद्घाटन, 3 केंद्रीय मंत्री मौजूद - Mansukh Mandaviya
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Feb 23, 2024, 11:46 AM IST
|Updated : Feb 23, 2024, 2:11 PM IST
हिमाचल प्रदेश में आज तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर एम्स पहुंचे हैं. एम्स में कैंसर मरीजों को रेडियोथेरेपी इलाज प्रदान करने के लिए रेडिएशन ऑन्कोलॉजी सेवाएं शुरू की जाएंगी. जिसका शुभारंभ आज किया जा रहा है. इसके साथ ही एम्स में अन्य सुविधाओं का शुभारंभ भी केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किया जा रहा है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एक साथ बिलासपुर एम्स में पहुंचे हैं. एम्स में अब रेडियोथैरेपी विभाग करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक मशीनरी से लैस होगा. इसके अलावा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट द्वारा एम्स बिलासपुर को मरीजों के बिस्तर के पास 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति दी जाएगी. इसके साथ 354 लोगों की क्षमता वाला रात्री विश्राम सदन भी बनाया जाएगा.