नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली से देरी से शुरू होगा सत्र, परेशान हो रहे अभ्यर्थी - NEET PG Session 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 9:25 PM IST

thumbnail
नीट स्कैम से परीक्षार्थी परेशान. (Photo Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : नीट यूजी की परीक्षा में धांधली के चलते 23 जून को होने नीट पीजी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. अब यह परीक्षा कब होगी अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. परीक्षार्थियों का कहना है कि इस बार सत्र बहुत देरी से शुरू होगा. ऐसा लग रहा है कि यह महीना स्टूडेंट्स का खराब होने वाला है. इसको लेकर परीक्षार्थियों में काफी रोष है. 

डॉ. नरेन्द्र राजपूत ने बताया कि परीक्षा में धांधली के कारण एकेडमिक सेशन देरी से शुरू होगा और देरी से पूरा होगा. हम मान के चल रहे हैं कि एकेडमिक सेशन छह महीना देरी से शुरू होगा. अब तैयारी किस हिसाब से करें. यह समझ में नहीं आ रहा. एग्जाम की तारीख अचानक का डर सता रहा है. 
 

डॉ. संदीप ने कहा कि परीक्षा को लेकर काफी तनाव है. परीक्षा की तारीख निर्धारित नहीं है. हमने प्रैक्टिस शुरू की है तो 8 घंटा जॉब करने के बाद केवल 4 से 6 घंटे ही पढ़ने के लिए मिल पाता है. इस बार एकेडमिक सत्र देरी से शुरू होगा. इसका अलग से तनाव है.
 

डॉ. राममिलन का कहना है कि परीक्षा की तैयारी में भी मन नहीं लग रहा है. क्योंकि अभी आगे प्रवेश परीक्षा की तारीख निर्धारित नहीं की गई है. इसमें पढ़ाई करने में भी दिक्कत आ रही है. मरीज देखने के साथ पढ़ाई करना कठिन हो रहा है. अगर कोई तारीख निर्धारित होती तो उस हिसाब से हम अपना टाइम टेबल तैयार करके पढ़ने की रणनीति तैयार करते. 
 

चिकित्सा शिक्षा विशेषज्ञ शाहनवाज खान ने बताया कि धांधली की संभावनाओं को देखते हुए नीट पीजी 2024 की परीक्षा रद्द की गई. सरकार को उसको लेकर के कड़े कदम उठाने चाहिए. क्योंकि इसमें स्टूडेंट का नुकसान होता है. बच्चे तैयारी करके जब केंद्र पहुंचते हैं तो पता चलता है की परीक्षा रद्द है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 जुलाई से पहले परीक्षा की तारीख आ जाएगी. वहीं काउंसिलिंग के लिए अगस्त महीना बताया जा रहा है.

 ये भी पढ़ें- WATCH: अचानक बेहोश होकर गिरी मंत्री संजय निषाद की पत्नी, कार्यक्रम में मच गई अफरा तफरी - MINISTER SANJAY NISHAD

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.