नीमच में एक्शन में प्रशासन, बेसमेंट में चल रहा क्लिनिक सील, सभी संचालकों के अन्दर फैला भय - Neemuch Basement Clinic Sealed - NEEMUCH BASEMENT CLINIC SEALED
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 19, 2024, 10:06 PM IST
नीमच: दिल्ली कोचिंट सेंटर हादसे के बाद से देश में जगह-जगह बेसमेंट में चलने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में नीमच में भी कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया गया. कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसडीएम पवन बारिया के आदेश के बाद तहसीलदार बीके मकवाना ने शहर के लक्ष्मीनारायण प्लाजा बिल्डिंग की बेसमेंट में चल रहे क्लिनिक पर यह कार्रवाई की. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचक देखा तो क्लिनिक बंद था. तहसीलदार ने डॉक्टर को फोन लगाकर बुलवाया और क्लीनिक का ताला खुलवाया तो देखा बेसमेंट में एक क्लिनिक चल रही है. इसके लिए संचालक ने पूरा सेटअप तैयार कर रखा था. अंदर कई तरह की गंभीर बिमारियों का इलाज भी किया जा रहा था. तहसीलदार ने पूरे बेसमेंट एरिया और क्लिनिक की जांच की और पंचनामा बनाकर क्लिनिक को सील कर दिया. हालांकि बेसमेंट के पार्किंग एरिया को खुला छोड़ दिया गया.