3 शावकों के साथ वॉक करती दिखी बाघिन, चलने का अंदाज देखकर रोमांचित हुए पर्यटक - Narmadapuram Tigress seen with cubs - NARMADAPURAM TIGRESS SEEN WITH CUBS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 22, 2024, 5:42 PM IST
नर्मदापुरम। जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में पर्यटकों को एक साथ 4 टाइगर दिखाई दिए. जंगल सफारी के दौरान बाघिन परिवार समेत सैर सपाटा करते हुए नजर आई. पर्यटक इस नजारे को देख कर रोमांचित हो उठे. उन्होंने इस खूबसूरत नजारे को अपने-अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. रोमांचित करने वाले इस वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इस बाघिन के 3 बच्चे हैं. जिनकी उम्र करीब 8-9 माह है. ये सभी शावक बाघिन के साथ मढ़ई क्षेत्र में विचरण करते दिखे थे. बाघिन और शावकों की वाक देख पर्यटक निस्तुला रोमांचित हो गई है और इस शानदार दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने अनुसार बाघिन और उसके शावकों का यह वीडियो तीन दिन पुराना है