नालंदा विवि के नए भवन का पीएम मोदी कर रहे हैं उद्घाटन LIVE - Nalanda University New Building

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 19, 2024, 10:58 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 12:01 PM IST

Nalanda University new building inauguration  अपने समय में विश्व प्रसिद्ध रहे नालंदा विश्वविद्यालय का आज 821 साल बाद फिर से सुनहरा दिन है. बिहार के राजगीर में प्राचीन विश्वविद्यालय के खंडहरों के पास स्थित नालंदा विश्वविद्यालय के लिए नए परिसर का निर्माण किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नई बिल्डिंग का शुभारंभ कर रहे हैं. पीएम मोदी ने नालंदा स्थित प्राचीन विश्वविद्यालय के खंडहर का भ्रमण किया. नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति अभय कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए तालाब की खुदाई कराई गई. खुदाई से मिली मिट्टी से कच्चे ईंट तैयार किए गए. उन ईंट को पकाया नहीं गया, बल्कि केमिकल डालकर कम्प्रेस कर तैयार किया गया. इसके निर्माण कार्य में पानी के लिए बोरिंग नहीं कराई गई, बल्कि जो तालाब खोदा गया था, उसी में बारिश के पानी को जमा कर निर्माण कार्य कराया गया. इस विश्वद्यालय में दुनिया का सबसे बड़ा पुस्तकालय भी बनकर तैयार हो गया है. इसमें 3 लाख से भी अधिक पुस्तकें और पांडुलिपियां रखी जाएंगी. यहां कई देशों के छात्र छात्राएं पूर्व से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. नालंदा भारत में ही दुनिया का पहला आवासीय विश्वविद्यालय था. इस विश्वविद्यालय की स्थापना 450 ई. में हुई थी. नालंदा विश्वविद्यालय प्राचीन भारत में उच्च शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण और विख्यात केंद्र था. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना गुप्त काल के दौरान पांचवीं सदी में कुमारगुप्त प्रथम ने की थी. इतिहास के अनुसार, सन् 1193 में बख्तियार खिलजी के आक्रमण के बाद इसे नेस्तनाबूत कर दिया गया था. कहा जाता है कि, आक्रमण के दौरान यहां पर आग लगा दी गई थी. उस समय नालंदा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में इतनी किताबें थीं कि कई सप्‍ताह तक आग नहीं बुझ पाई थी.  
Last Updated : Jun 19, 2024, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.