रांची में शानदार तरीके से निकला मुहर्रम का जुलूस, पुलिस रही अलर्ट - Muharram procession in Ranchi - MUHARRAM PROCESSION IN RANCHI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 17, 2024, 8:49 PM IST
रांची: मुहर्रम के अवसर पर राजधानी रांची में शानदार तरीके से जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान पूरे राजधानी में पुलिस पुलिस पुलिस हर तरह से अलर्ट रही. रांची एससपी चन्दन कुमार सिन्हा कंट्रोल रूम से पूरी राजधानी पर नजर रखे हुए थे. त्याग और बलिदान के इस पर्व पर राजधानी रांची में विभिन्न अखाड़ो के द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया. इस जुलूस के दौरान अखदाधारिओ के द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए. हजरत हुसैन की याद में जुलूस के साथ-साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य भी बड़े ही आकर्षक और अनोखी अंदाज में रांची में पेश किया गया. जुलूस को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया.