मुरैना में तमंचे पर डिस्को, हाथ में गन लेकर युवकों ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल - Morena Tamanche Pe Disco video - MORENA TAMANCHE PE DISCO VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 30, 2024, 12:26 PM IST
|Updated : May 30, 2024, 3:38 PM IST
मुरैना। जिले में आजकल तमंचे, बंदूक, पिस्टल आदि लेकर सोशल मीडिया पर रील बनाने का फैशन कुछ ज्यादा ही चल पड़ा है. ऐसे मामलों में पुलिस लगातार कार्रवाई करने की बात कहती आ रही है, लेकिन अभी तक परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर तमंचे के साथ दो युवक एक लड़की के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जिले के जोरा थाना क्षेत्र में एक समारोह का बताया जा रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जानकारी के मुताबिक, एक समारोह में लड़की के साथ दो लड़के नृत्य नजर आ रहे हैं. इनमें एक युवक के हाथ में कट्टा दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस तरह से युवक हाथ में कट्टे लेकर नृत्य कर रहा है वह हादसे को आमंत्रण देता नजर आ रहा है. युवक अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए पुलिस को खुलेआम चिनौती दे रहा है. इस संबंध में जोरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने कहा कि ''यह वीडियो उनके क्षेत्र का नहीं है. अगर होता तो जरुर सूचना मिलती, फिर भी इसको दिखवा लेते हैं.''