प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप की गोद में जा बैठा बंदर, देखें Video - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-03-2024/640-480-21106802-thumbnail-16x9-pppppp.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Mar 30, 2024, 5:12 PM IST
भरतपुर. भरतपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की गोद में अचानक एक बंदर आकर बैठ गया. उसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने उसे अपनी जेब से चॉकलेट निकालकर खिलाया, जिसका वीडियो अब सामने आया है. वहीं, कोली की गोद में बंदर के बैठते ही समर्थक बजरंगबली के जयकारे लगाने लगे. असल में शुक्रवार शाम को भाजपा प्रत्याशी वैर क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. इस दौरान वो क्षेत्र के बावड़ी वाले हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए गए. वहीं, दर्शन व पूजन के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इसके बाद जब वो गाड़ी में बैठकर लौटने जा रहे थे, तभी एक बंदर वहां आ गया और देखते ही देखते वो भाजपा प्रत्याशी की गोद में जा बैठा. यह देखकर समर्थक और वहां मौजूद लोग रोमांचित हो उठे. गोद में बैठे बंदर को रामस्वरूप कोली ने अपनी जेब से चॉकलेट निकालकर खिलाया. उसके बाद वहां मौजूद लोग बजरंगबली के जयकारे लगाने लगे.