ज्वेलरी की दुकान का शटर तोड़कर बदमाशों ने उड़ाए चार लाख के जेवर, सीसीटीवी में सबूत - Theft in a shop - THEFT IN A SHOP
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 21, 2024, 1:25 PM IST
चित्तौड़गढ़. भादसोड़ा में ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने हाथ आजमाये और शटर तोड़कर चांदी के आभूषण एवं साढे तीन क्विंटल की तिजोरी उठा ले गए. दुकान के मालिक गोविंद सोनी सूचना पर अपनी दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा देखकर उनके होश उड़ गए. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 लोग थे. बदमाश 4 किलो चांदी के आभूषण एवं साढे तीन क्विंटल लोहे की तिजोरी ले गए. चोरी की पूरी वारदात दुकान के बाहर CCTV में कैद हो गई. थाना प्रभारी जीवन सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार लोग थे और घटना 2.30 बजे की बताई जा रही है. चारों व्यक्तियों ने चेहरे पर रुमाल बांध रखे थे. सफेद कपड़ों में चार व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं.