मैरेज हॉल में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान - fire in Hazaribag - FIRE IN HAZARIBAG
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 24, 2024, 11:10 AM IST
हजारीबाग: जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के होटल अरण्य बिहार सह शादी घर में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. होटल प्रबंधक ने बताया कि सुबह साढ़े सात से आठ बजे के बीच सूचना मिली कि होटल में आग लग गयी है. मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है. इस होटल में फायर सेफ्टी को लेकर किसी भी तरह का कोई काम नहीं किया गया था. जिससे इस बड़े हादसे को टाला नहीं जा सका. होटल संचालक ने बताया कि आग से उन्हें एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. उनका ये भी कहना है कि शादी को लेकर कई बुकिंग हो चुकी हैं. इसे लेकर उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.