सावधान! उत्तराखंड में यहां झुंड में घूम रहे गुलदार, देखिए वीडियो - Srinagar Leopard Terror
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-01-2024/640-480-20565298-thumbnail-16x9-pic.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 22, 2024, 11:07 AM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 3:26 PM IST
श्रीनगर में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं श्रीनगर में एक बार फिर गुलदार दिखाई देने से लोग खौफजदा हैं. ताजा वीडियो श्रीनगर गढ़वाल के पीएनबी मोहल्ले से सामने आया है, यहां गुलदार झुंड में घूमते दिखाई दिए. जिसका वीडियो घर की लॉबी में खड़े एक व्यक्ति ने बना लिया. वहीं गुलदार दिखाई देने से लोग खौफ में हैं. लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदारों से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं श्रीनगर के कई इलाकों में लंबे समय से गुलदार की धमक बनी हुई है. बता दें कि उत्तराखंड में आए दिन गुलदार दिखाई दे रहे हैं, गुलदार के हमले में कई लोग जान गंवा चुके हैं. सांझ ढलते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं. वहीं वन विभाग के अधिकारी लोगों को अकेले घर से ना निकले की हिदायत दी है. वहीं गुलदार की धमक से लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में रोज इंसानों पर हमला कर रहे वन्य जीव, शहरी क्षेत्रों में हिंसक जीवों के आने से हड़कंप