उत्तरपूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी ने लगाई हैट्रिक, कन्हैया की हार से कांग्रेस निराश, जानिए- हार-जीत के जमीनी कारण कार्यकर्ताओं की जुबानी - MANOJ TIWARI HAT TRICK - MANOJ TIWARI HAT TRICK
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Bharat Delhi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/delhi-1716535171.jpeg)
Published : Jun 5, 2024, 7:36 AM IST
दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली है. इस चुनाव में उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट रही है जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुईं थी. इस सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट मनोज तिवारी और इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के बीच सीधा मुकाबला था. इस सीट पर मनोज तिवारी ने 1,38,778 वोटों के मार्जिन के साथ कांग्रेस कैंडिडेट कन्हैया कुमार को हराकर जीत हासिल कर ली है. इस हार जीत पर लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी राय रखी है. दरअसल, दिल्ली की सातों सीटों में एक भी सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज नहीं की आइए जानते हैं उत्तर पूर्वी लोकसभा की हार जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं का क्या कहना है.