मंदसौर के सुवासरा में निर्माणाधीन बस स्टैंड इलाके में 53 करोड की जमीन अतिक्रममण मुक्त - worth Rs 53 crore land free
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 7, 2024, 12:18 PM IST
मंदसौर। जिले के सुवासरा नगर में प्रशासन और पुलिस के अमले ने अलसुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. नवनिर्माणधीन बस स्टैंड इलाके में पिछले एक महीने के दौरान ताबड़तोड़ तरीके से हुए अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन ने पांच बुलडोजर चलाए. 2 घंटे में ही मैदान को साफ कर अपने कब्जे में ले लिया. पिछले एक महीने के दौरान ही 52 लोगों ने मनमाने तरीके से अतिक्रमण कर अपने प्लाट्स घेर लिए थे. बता दें कि इस सर्वे नंबर से लगी हुई शासकीय जमीन पर शासन नवीन बस स्टैंड का निर्माण हो रहा है. भविष्य में व्यवसायिकता के पहलू को ध्यान में रखते हुए शहर के कई रसूखदार लोगों ने यहां इर्द-गिर्द जमीन पर पिलर गाड़कर मनमाने तरीके से प्लाट्स घेर लिए थे. एसडीम शिवानी गर्ग ने तहसीलदार के जरिए सभी अतिक्रामकों को नोटिस जारी किए थे. अतिक्रमण करने वाले जमीन छोड़ने को तैयार नहीं थे. एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि शासन इस जमीन पर विकास के काम करेगा और अतिक्रमणकर्ताओं को अब किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी.