मंदसौर में हुआ बड़ा हादसा, जुताई करते वक्त किसान ट्रैक्टर समेत कुएं में गिरा - MANDSAUR FARMER DIED FELL INTO WELL
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-12-2024/640-480-23068148-thumbnail-16x9-nar.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 8, 2024, 1:06 PM IST
मंदसौर: मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम टिडवास में बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, किसान शनिवार शाम को खेत की जुताई कर रहा था, तभी किसान ट्रैक्टर समेत कुएं में गिर गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की खबर नाहरगढ़ थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद देर रात क्रेन की मदद से किसान के ट्रैक्टर को खींचकर बाहर निकल लिया, लेकिन किसान का शव नहीं मिला तो फिर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं के पानी को खाली कर फिर किसान के शव बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि बंसीलाल विश्वकर्मा अपने खेत की जुताई कर रहे थे, तभी रिवर्स लेने के दौरान उनका ट्रैक्टर कल्टीवेटर समेत कुएं में जा गिरा. जिस पर वे भी सवार थे. फिलहाल, पुलिस ने बंसीलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहर गढ़ रवाना कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है.