Watch Video : असम में हाथी के हमले से बची महिला, वीडियो वायरल - woman attacked by wild jumbo - WOMAN ATTACKED BY WILD JUMBO

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 9:45 PM IST

असम के बोको में हाथी के हमले से बची महिला का वीडियो इन दिनों वायरल है. कहा जाता है कि अगर किस्मत आपके साथ है तो आप मौत को भी धोखा दे सकते हैं. कामरूप जिले के अंतर्गत बोको के हाहिम इलाके की एक महिला अनीता छेत्री ने मंगलवार को यही अनुभव किया. हाथी के हमले में मरते-मरते बची अनीता की मौत से बच निकलने की कहानी अपनी आने वाली पीढ़ी के साथ साझा करने की संभावना है. वीडियो में एक महिला को हाथी के हमले से बचते हुए देखा जा सकता है.वीडियो में दिख रहा है कि नदी किनारे नहा रही एक महिला का पास के जंगल से निकले गुस्साए जंगली हाथी ने पीछा किया. हालांकि जिस महिला की पहचान अनिता छेत्री के रूप में की गई है, वह हमले में बच गई क्योंकि मिथुन अली नाम के एक स्थानीय युवक ने हाथी को महिला की ओर भागते हुए देखा और महिला को सचेत करने के लिए चिल्लाया. हालांकि शुरुआत में महिला नदी में नहाते वक्त पीछे से आ रहे हाथी को नहीं देख पाई. चिल्लाने के बाद भी महिला को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि जंगली हाथी उसके काफी करीब आ गया है. तभी मिथुन अली दुस्साहस का परिचय देते हुए महिला को बचाने के लिए बहादुरी से जंगली हाथी के सामने खड़े हाे गया. बाद में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और महिला को बचाने में सफल रहे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.