दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे टोलकर्मी, देखें Video - Accident At Alwar Toll Plaza - ACCIDENT AT ALWAR TOLL PLAZA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 13, 2024, 11:55 AM IST
अलवर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले वाहन चालक ओवर स्पीड में वाहन चलाने की कोशिश करते हैं, ताकि उनके गंतव्य की दूरी कम समय में पूरी हो जाए. वहीं, कई बार नींद के आगोश में चालक अपना होश तक खो बैठते हैं. ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. कुछ ऐसा हुआ मंगलवार रात को भी, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. दरअसल, अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार रात को एक ट्रक चालक नींद में वाहन चला रहा था. इस दौरान वाहन पिनान टोल प्लाजा से जा टकराई. इस हादसे में टोलकर्मी बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार उदयपुर के भील से एक ट्रक मछली लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था. मंगलवार रात को ट्रक चालक को नींद आने लगी. नींद आने पर भी ट्रक चालक ने अपने वाहन को नहीं रोका और अपने गंतव्य की ओर चलता रहा. इसके बाद चालक को नींद आते ही ट्रक गंतव्य को छोड़कर पिनान टोल प्लाजा के एग्जिट पर चला गया और तेज रफ्तार में प्लाजा के एग्जिट प्वाइंट से जा टकराया. गनीमत यह रही कि टोल पर तैनात कर्मी बच गए.