प्रयागराज में इस बार भाइयों की कलाइयों पर महाकाल, बाजार में भगवान की राखियों की धूम - Rakshabandhan in PRAYAGRAJ - RAKSHABANDHAN IN PRAYAGRAJ
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-08-2024/640-480-22236220-thumbnail-16x9-news.jpg)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 18, 2024, 5:50 PM IST
प्रयागराज: भाई -बहन के प्यार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पूरे देश भर में 19 अगस्त को मनाया जाना है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस बार का रक्षाबंधन खास होने वाला है. यहां के बाजार में राखी खरीदने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है. पर्व के लिए इस बार भगवान महाकाल की राखी की मांग बढ़ी है. इस बार अन्य राखियों की तुलना में लोगों की भगवान भोले बाबा की राखी पहली पसंद बनी हुई है. दुकानदार ने बताया कि राखी 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक बिक रही है. वहीं, ग्राहकों ने कहा कि इस बार भाइयों को भगवान भोले नाथ का आशीर्वाद मिलने वाला है. ये राखी हमेशा भाइयों की रक्षा करेगी.