जन्मदिन पर सांवरिया सेठ के दरबार में पहुंचे आंजना, कही ये बड़ी बात - Udai Lal Anjana - UDAI LAL ANJANA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 5, 2024, 5:02 PM IST
चितौड़गढ़. पूर्व सहकारिता मंत्री और लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने रविवार को अपना 74वां जन्मदिन मनाया. वे कार्यकर्ताओं के साथ मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ की नगरी पहुंचे और सांवरिया सेठ को धोक लगाकर परिवार और देश की जनता की खुशहाली की कामना की. मंदिर के पुजारी कमलेश वैष्णाव और गोविंद वैष्णव ने तुलसी पत्र और माला उपरना और सांवरिया सेठ का प्रसाद भेंट किया. पुजारी ने चंदन का टीका लगाकर आशीर्वाद दिया. मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर अंजना को जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर आंजना ने कहा कि देश की सर्वोच्च पंचायत में फिर से जाने का मौका मिला तो उनके लिए जनता ही सर्वोपरि होगी. हर पात्र व्यक्ति तक योजना पहुंचे इसके प्रयास होंगे.