Watch : बीच सड़क पर तेंदुए के बच्चे ने मारा राहगीर पर झपट्टा, देखिए वीडियो - LEOPARD CUB RESCUED IN BENGALURU - LEOPARD CUB RESCUED IN BENGALURU
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 4, 2024, 6:06 PM IST
कर्नाटक में वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के एक 8 महीने के बच्चे को बचाया जो बीएमटीसी बस के पहिये के पास आ गया था. घटना बुधवार को बेंगलुरु के बाहरी इलाके में घटी. दरअसल बेंग केंगेरी-चिक्केगौड़ानपल्ली मार्ग पर बीएमटीसी की एक बस शहर के बाहरी इलाके में तुरहल्ली वन क्षेत्र के पास थी, तभी एक तेंदुए का बच्चा सामने आ गया. ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी. गर्मी से बेहाल तेंदुए का बच्चा पहिए के पास छिपा गया. चालक व परिचालक ने यात्रियों को बस से न उतरने की हिदायत देकर इसकी जानकारी वन विभाग कर्मियों को दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने तेंदुए के बच्चे को बचाया. वहीं दूसरी ओर कुएं में गिरे ब्लैक पैंथर को बचाया गया है. भोजन की तलाश में एक ब्लैक पैंथर के कुएं में गिरने की घटना हाल ही में मंगलुरु शहर के बाहरी इलाके एडपाडावु के पास गॉस्पेल सानिला में हुई. बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से ब्लैक पैंथर को पकड़ लिया.