थराली में ठेकेदारों के साथ नेताओं ने किया प्रदर्शन, सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी - Irrigation Department Tharali
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 29, 2024, 10:09 PM IST
सिंचाई खंड थराली में अधिशासी अभियंता की मांग को लेकर ठेकेदारों और भाजपा कांग्रेस के नेताओं ने लोक निर्माण विभाग से प्रदर्शन शुरू कर तहसील परिसर के बाहर सड़क पर सिंचाई विभाग का पुतला फूंका. सिंचाई विभाग समेत सिंचाई मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. इससे पूर्व विरोध प्रदर्शन को लेकर ठेकेदारों के बीच आपसी तनातनी भी खूब देखने को मिली. विरोध करने वाले ठेकेदारों और नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा सिंचाई विभाग में वित्तीय अनियमितता हुई है. लंबे समय से यहां अधिशासी अभियंता का पद रिक्त चल रहा है. डिवीजन प्रभारी अधिशासी अभियंता के भरोसे चल रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा सिंचाई मंत्री को पूर्व में भी पत्र लिखे गए हैं, लेकिन अब तक भी थराली सिंचाई खंड में स्थायी अधिशासी अभियंता की नियुक्ति नहीं हो पाई है. सिंचाई विभाग में वित्तीय अनियमितता की जांच होनी चाहिए. सिंचाई विभाग के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी ने टेलीफोनिक वार्ता में बताया उनपर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं. कुछ लोगों द्वारा उनके मनचाहे तरीके से कार्य नहीं कराए जाने को लेकर उनपर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.