बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली Video; खातिरदारी के बाद हुरियारों पर हुरियारिनों ने बरसाई लट्ठ - lathmar holi mathura
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-03-2024/640-480-21016583-thumbnail-16x9-latthmar-holi.jpg)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 18, 2024, 8:22 PM IST
मथुरा: बरसाना की रंगीली गलियों में सोमवार को लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. नंदगांव के हुरियारे दोपहर बारह बजे बरसाना की पीली पोखर पर पहुंचे. यहां सभी हुरियारे की खातिरदारी करने के लिए अनेक प्रकार के व्यंजन दूध ठंडाई दी गई. इसके बाद नंद गांव का ध्वजा लेकर राधा रानी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. समाज गायन के बाद नंदगांव के हुरियारे रंगीली गलियां से निकले तो बरसाना की हुरियारिन ने हुरियारों से प्रेम भाव से लठ मारकर होली खेली. इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प बरसा की गई. वहीं, दूर दराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने होली का आनंद लिया. वहीं, राधा बिहारी इंटर कॉलेज सहित कस्बे के अनेक चौराहे पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा होली महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. जिसमें अनेक कलाकार होली की अलग-अलग प्रस्तुति गायन और रसिया गीत गाये जा रहे है. बरसाने में सभी चौराहों पर विशेष सजावट की गई है.