केंद्र की अंतरिम बजट पर कोडरमा के लोगों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया, किसी ने बजट को सराहा तो किसी ने बताया निराशाजनक - बजट को सराहा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 2, 2024, 4:28 PM IST
कोडरमा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया है. बजट में जहां कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए कई घोषणाएं की गई हैं, तो वहीं देश में रेल मार्ग और सड़क यातायात को और विस्तृत करने की भी घोषणा की गई है. बजट को लेकर कोडरमा के अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. व्यवसायी और चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बजट में की गई घोषणाओं की सराहना की हैं तो विद्यार्थी वर्ग बजट से संतुष्ट नहीं दिख रहा है. इस संबंध में टैक्स एक्सपर्ट और आयकर अधिवक्ता प्रदीप हिसारिया ने कहा कि यह बजट काफी अच्छा है. बजट में किसी तरह के नए टैक्स का बोझ नहीं लादा गया है. वहीं टैक्स पेयर को बकाए पर छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए यह बजट फायदेमंद साबित होगा. इधर, सीए के स्टूडेंट रोहित लोहिया ने कहा कि बजट में छात्रों के लिए कुछ खास नहीं है, लेकिन झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद पेश होने वाले बजट से उम्मीद है. वहीं छात्रा स्मृति ने बजट पर कहा कि बजट में पढ़ाई के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है.