रांची में वोटिंग के लिए लगी लोगों की लंबी कतार, मतदाताओं में उत्साह, जानें किन मुद्दों पर वोटर कर रहे वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-05-2024/640-480-21553638-103-21553638-1716607647088.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : May 25, 2024, 9:15 AM IST
रांची: झारखंड के चार संसदीय क्षेत्रों रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में आज मतदान हो रहा है. इन चारों लोकसभा क्षेत्रों के कुल 82,16,506 मतदाता आज मतदान करेंगे. इनमें से 42,06,926 पुरुष और 40,09,290 महिला मतदाता हैं. जिन चार लोकसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, वहां कुल बूथों की संख्या 8963 है, जिनमें से 1319 बूथ शहरी इलाकों में और 3685 बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं. रांची संवाददाता उपेन्द्र कुमार ने रांची के हरमू स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल बूथ सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों की राय ली कि लोग किन मुद्दो पर वोट कर रहे हैं.