Video Explainer: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने चौथी बार निशिकांत पर जताया भरोसा, जानिए क्या है इस सीट का इतिहास - गोड्डा लोकसभा निशिकांत दुबे
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 6, 2024, 10:45 PM IST
रांची: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी पार्टियां जुटी हुई हैं. गोड्डा लोकसभा सीट की बात करें तो संथाल में यही एक लोकसभा क्षेत्र है जो आरक्षित नहीं है. यह लोकसभा क्षेत्र इसलिए भी खास है क्योंकि इसी में विश्व प्रसिद्ध देवघर मंदिर के अलावा अडानी पावर प्लांट भी है. मधुपुर, देवघर, पौड़ैयाहाट, महगामा, और गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से मिलकर बनी गोड्डा लोकसभा सीट पर पिछले तीन चुनाव से बीजेपी के निशिकांत दुबे लगातार जीत रहे हैं. चौथी बार भी बीजेपी ने निशिकांत दुबे पर भरोसा जताया है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में मैथिली ब्राह्मणों की एक बड़ी आबादी रहती है. इसके अलावा यहां संथाल समाज के लोगों की संख्या भी काफी अच्छी खासी है. गोड्डा लोकसभा सीट पर पहली बार 1962 में चुनाव हुए थे. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों का दबदबा रहा है, लेकिन पिछले तीन चुनावों लगातार जीतकर निशिकांत दुबे ने इस सी पर बीजेपी को बढ़त दिला दी है. इस वीडियो एक्सप्लेनर में देखिए 1962 से लेकर 2019 तक इस सीट पर किस पार्टी ने जीत दर्ज की.