Watch Video : मैंगलोर में किंग कोबरा पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क से भाग निकला, इलाके में दहशत - Pilikula Biological Park mangalore

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

कर्नाटक के मैंगलोर में शुक्रवार सुबह पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क में एक किंग कोबरा भाग गया. इससे कुछ देर के लिए पूरे इलाके में दहशत फैल गई. यह सांप पार्क से भाग निकला और सड़क पार कर विज्ञान केंद्र की ओर चला गया. घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत पार्क के कर्मचारियों की मदद से इसे पकड़कर किंग कोबरा को प्रजनन केंद्र ले जाया गया. बता दें पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क भी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और यहां बहुत से पर्यटक आते हैं. यह देश के 17 सबसे बड़े चिड़ियाघरों में से एक है. इतना ही नहीं इसने प्रजनन में भी देश में नंबर वन होने का गौरव हासिल किया है. पिलिकुला चिड़ियाघर दुर्लभ बाघ, जंगल, कुत्ते, किंग कोबरा और रिया प्रजाति के पक्षियों के प्रजनन के लिए प्रसिद्ध है. मालूम हो इस पार्क में लुप्तप्राय प्रजातियां भी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.