कोटा में किन्नरों ने निकाली कांवड़ यात्रा, भक्ति गीतों पर जमकर झूमे - Kanwar Yatra in Kota - KANWAR YATRA IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 5, 2024, 3:33 PM IST
भगवान महाकाल की भक्ति का महीना सावन चल रहा है. इसमें सभी धर्म प्रेमी बंधु हर कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं. इसी क्रम में पहली बार कोटा संभाग में किन्नरों ने भी सोमवार को कांवड़ यात्रा निकाली. मंगलमुखी समाज सेविका तारा देवी ने बताया कि कांवड़ यात्रा टिपटा स्थित साईं बाबा मंदिर से शुरू होकर कैथूनीपोल, सूरज पोल, गुमानपुरा रावतभाटा रोड, घोड़ेवाले बाबा सर्कल, सीएडी से गोदावरी धाम पहुंची, जहां पर जल से भगवान शिव का अभिषेक किया गया. सभी किन्नर भगवा वेश धारण किए थे और अपने कंधों पर कांवड़ लिए थे. विशेष तौर के बैंड बाजे पर भक्ति गीतों के साथ झूमते हुए चल रहे थे. रीना देवी किन्नर ने कहा कि कोटा में पहली बार इस तरह के कांवड़ यात्रा मंगलमुखी समुदाय ने निकाली है. उनका कहना है कि यह शुरुआत हुई है और इस तरह से अब अन्य त्योहारों पर भी वह समुदाय के साथ मनाएंगे. हमारा स्वागत शहर वासियों ने किया है, सभी का आभार है.