कोडरमा में श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, कलश यात्रा में शामिल हुईं विधायक नीरा यादव - कोडरमा में श्री राम दरबार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 21, 2024, 10:46 AM IST
कोडरमा: एक तरफ जहां श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्साहित है और देश मे भक्तिमय माहौल बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ कोडरमा के डोमचांच स्थित महावीर पिंडा में भी श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें मुख्य रूप से कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव शामिल हुईं. कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं और बच्चों ने माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया. जिसके बाद श्रद्धालु कुपाय नदी में पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप पहुंचे. इस दौरान पूरा क्षेत्र श्री राम के नारे से गूंजता रहा. विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में श्री राम विराजमान हो रहे हैं. ऐसे में डोमचांच में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना कहीं न कहीं क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्साहित है और पूरे देश में भक्ति की बयार बह रही है.