बनारस के घाटों पर छाया होली का खुमार, आप भी देखिए रंग, भंग और सुर का संगम - Holi on Ghats of Banaras
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी : होली करीब है और इसकी खुमारी बनारस पर छाई हुई है. खासकर गंगा घाटों पर लोकगीतों की तान अभी से सुनी जा सकती है.इस लोक परंपरा के निर्वहन के साथ वाराणसी में होली के मौके पर गंगा घाट के किनारे कलाकारों की महफिल जमीं. महफिल में रंग-भंग, ठंडई, बनारसी पान और नाच गाने के साथ होली की खुशियां मनाई गईं. इसके साथ ही कलाकारों ने गीतों ने जरिए व्यंग्य बाण छोड़े. गायक अमलेश शुक्ल, गीतकार कन्हैया दुबे केडी और आस्था शुक्ला के साथ सहयोगियों ने ऐसा माहौल बांधा कि लोगों का जमघट लग गया. लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीतों की प्रस्तुति दी. इसी तरह बनारस के अन्य इलाकों में भी होली की खुमारी अभी से छाने लगी है. फिलहाल चुनाव भी हैं, इसलिए रंगों में सियासत घुल गई है और हार-जीत की चर्चाएं भी होली की महफिल में खूब हो रही हैं. हर तरफ होली का उल्लास छाया है.