लोकतंत्र के महापर्व के कई रंग, चुनाव प्रचार के बीच चाय की चुस्की लेते नजर आए जीतू पटवारी - Jitu Patwari Drink Tea - JITU PATWARI DRINK TEA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 23, 2024, 4:10 PM IST
नर्मदापुरम। लोकसभा चुनाव में राजनेताओं और उनके परिवार वालों के रंग और उत्साह की अलग-अलग तस्वीर देखने मिल रही है. हर नेता के चुनाव प्रचार का अपना अलग-अलग ढंग है. सिंधिया परिवार के चुनाव प्रचार की खबरें तो आए दिन सुर्खियां बटोर रही है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी अलग रंग में नजर आए. सोमवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा सिवनी मालवा से इटारसी पहुंचे.यहां रेलवे स्टेशन के सामने कांग्रेसियों ने दोनों का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद जीतू पटवारी और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा रेलवे स्टेशन की गोठी धर्मशाला के पास एक चाय दुकान पर पहुंच गए. जीतू पटवारी और संजय शर्मा ने चाय की चुस्की ली. चाय दुकान के मालिक राजकुमार गौर से चाय के बारे में चर्चा की.