पाकुड़ में अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, कई राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा - अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 29, 2024, 1:12 PM IST
पाकुड़: शहर के रेलवे मैदान में रविवार को पाकुड़ वॉलीबॉल संघ की ओर से एक दिवसीय अंतर्राज्यीय डे नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिला स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, भाजपा नेता बाबुधन मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया. टूर्नामेंट में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल की टीमें भाग ले रही हैं. समाचार लिखे जाने तक बेगूसराय बनाम भागलपुर, जमालपुर बनाम हजारीबाग, बेगूसराय बनाम हरिणडांगा वॉलीबॉल क्लब, बहरमपुर बनाम भागलपुर टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. जिसमें क्रमशः भागलपुर, जमालपुर, हरिणडांगा की टीम ने जीत दर्ज की. टूर्नामेंट को देखने सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे थे. मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, ज्योतिर्मयी साहा, संघ के सचिव हिसाबी राय, अनिकेत गोस्वामी, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अखिलेश कुमार चौबे, संजय ओझा, राजनाथ वर्मा, संतोष कुमार ठाकुर, आरपीएफ निरीक्षक कुलदीप, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, राणा शुक्ला आदि मौजूद रहे. वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने में अभिषेक कुमार, रॉकी सिंह, मुन्ना रविदास, लालटु भौमिक, अविनाश पंडित आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.