Watch Video : पुणे में वंदे मातरम संगठन ने विशाल अग्रवाल पर फेंकी स्याही - INK THROWN ON VISHAL AGARWAL - INK THROWN ON VISHAL AGARWAL
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 22, 2024, 6:29 PM IST
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में जिला अदालत के बाहर आज 22 मई को बिल्डर विशाल अग्रवाल पर स्याही फेंकने की कोशिश की गई. घटना के सिलसिले में पुलिस ने वंदे मातरम संगठन के पांच से आठ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. अग्रवाल को अपने बेटे को शराब पीने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार चलाने की इजाजत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें, गयाकल्याणी नगर में पॉर्श कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में कोसी और ब्लैक क्लब के मालिक और प्रबंधकों को भी गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय आरोपी ने रविवार 19 मई को लगभग 2:30 बजे दुर्घटना से पहले शराब पी थी.